All India Youth Federation , Anuppur District Council, Madhya Pradesh

Wednesday 25 March 2015

आल इंडिया यूथ फेडरेशन का 23 मार्च को शहीदो की याद मे रैली और सभा


आल इंडिया यूथ फेडरेशन ने राजनगर कालरी भगत सिन्ह चौक मे कैंडल मार्च किया । कार्यक्रम के आरम्भ मे बाईक रैली निकाली गयी जिसमे बडी संख्या मे नौजवानो ने भाग लिया । इंकलाब ज़िंदाबाद के नारे के साथ नौजवानो ने पूरे नगर का भ्रमण किया । इसके बाद रैली को एक सभा का रूप दिया गया । सभा को आल इंडिया यूथ फेडरेशन के सद्स्यो के अलावा सीटू के सद्स्य का मार्तण्ड मणी और का रामू यादव ने सम्बोधित किया । सभा मे सर्वप्रथम आल इंडिया यूथ फेडरेशन के अनूपपुर जिला सचिव विनोद ओगरे ने शहीदो की जीवनी पर प्रकाश डाला और नौजवानो को उनके विचारो और लेख्न को पढने तथा संघर्ष करने के लिये आह्वन किया । इसके बाद जिलाध्यक्ष एवम जनपद सद्स्य संतोष केवट ने शहीद भगत सिन्ह के वर्तमान व्यवस्था मे जरुरत को बताया । इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सयुक्त राज्य सचिव अमित तिवारी ने वर्तमान सरकार की किसान और मजदूर विरोधी नीतियो को बताया तथा कहा की ये सरकारे शहीदो के सपनो को सकार करने के लिये नही बल्कि उसके विरोध मे काम कर रही है । भूमि अधिग्रहण बिल का मौजूदा स्वरूप किसान के विकास नही बल्कि पूंजीपतियो के हित के लिये तैयार किया गया है । इसके खिलाफ यूथ फेडरेशन संघर्ष करेगा। कार्यक्रम का संचालन का क्ल्यान के द्वारा हुआ । कार्यक्रम मे पूर्व जिला सचिव धर्मेंद्र तिवारी , जनपद सद्स्य सुरेंद्र सिन्ह , राजेश सिन्ह , गिरिजा विश्वकर्मा , शाहिद , लछ्मन ठाकुर , रोहित यादव , हसनैन हुसैन , चूडामणी दाहिया उपास्थित थे । शहीद भगत सिन्ह को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजली दी गयी इसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ ।

No comments:

Post a Comment

Translate

Join AIYF

Join AIYF

facebook